14 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भजन संध्या एवं झांकी दर्शन
श्री राधाकृष्ण संत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती / दि. 12 – श्री राधाकृष्ण संत्संग मंडल व्दारा हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई, भजन संध्या, झांकी दर्शन एवं नंदोत्सव का आयोजन 14 अगस्त को दोपहर 4 बजे पंकज बैजनाथ अग्रवाल के निवास स्थान पर किया गया है. इस अवसर पर भजन गायिका संगिता खंडेलवाल व्दारा भजनों की प्रस्तुती जाएगी. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भजनों का आनंद लेने का आवाहन आयोजको की और से रितु अग्रवाल ने किया है.
इस आयोजन की सफलता के लिए रितु अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, गिता नेमानी, वर्षा नेमानी, उषा करवा, आशा अग्रवाल, मालती राठी, सुनीता राठी, उर्मिला कलंत्री, शशी मुंधडा, भगवती गोयंनका, प्रतिभा मुधडा, लता बुब, संध्या केला, सुशीला गांधी, रेणु केला, मालती सिकची, रेखा बूब, निर्मला बूब, तारा भूत, उषा भूत, मिना अग्रवाल , चंचल कलंत्री, उषा राठी, माधवी करवा, सरोज अग्रवाल, तथा राधाकृष्ण संत्संग मंडल की सभी सखियों व्दारा प्रयास किया जा रहा है.





