पालकमंत्री का बीजेपी पदाधिकारियों ने किया स्वागत

अमरावती – पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की शुक्रवार की अमरावती विजिट व्यस्ततम रही. इसी दौरान उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के निवास पर भेंट दी. बीजेपी पदाधिकारियों ने पालकमंत्री का स्नेहिल स्वागत किया. इस समय डॉ. धांडे के संग मनीष चौबे, कौशिक अग्रवाल, बादल कुलकर्णी, सुरेन्द्र बुरंगे, ललित समदुरकर, राजू कुरील और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button