कल रक्ततुला व रक्तदान शिविर
सांसद डॉ. अनिल बोंडे के जन्मदिन पर आयोजन

अमरावती /दि.2 – राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के जन्मदिन पर 365 दिन लगातार सांसद रक्तदान शिविर मुहिम इस विशेष उपक्रम अतंर्गत कल 3 अगस्त को सुबह 8.30 बजे श्री अंबादेवी मंदिर में महाआरती कि जाएगी. और उसके पश्चात रक्ततुला व रक्तदान शिविर का आयोजन राजकमल चौक स्थित नगर वाचनालय में किया गया हेै.
रक्तदान केवल दान नही है. बल्कि की मानवता के लिए सर्वोच्च संकल्प है. आपके रक्त की बूंद से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. कल आयोजित इस समाजोपयोगी उपक्रम में सहभाग लेकर रक्तदान करने का आग्रह आयोजको द्वारा किया गया है.





