कुणाल कामरा के खिलाफ हक्क भंग मंजूर

मुंबई/ दि. 9- स्टेंडर्ड कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना उबाठा की उपनेता सुषमा अंधारे के विरूध्द बीजेपी के प्रवीण दरेकर द्बारा दायर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (हक्क भंग) मंजूर किया गया है. कुणाल कामरा को विधानमंडल की समिति के सामने अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जायेगा. फौजदारी प्रकरण में कामरा को कोर्ट से राहत प्राप्त है. किंतु विधानमंडल में उनके विरूध्द प्रस्ताव पारित होने से कामरा की दिक्कते बढनेवाली हैं.
कुणाल कामरा ने एक शो में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य गीत गाया था. शिंदे द्बारा किया गया विद्रोह और उनकी दाढी तथा चश्मे को लेकर भी कुणाल कामरा ने व्यंग्य किया था. जिसके विरूध्द कामरा को नोटिस दी गई थी. उसी प्रकार शिंदे समर्थकों ने कामरा की शूटिंग वाले स्टुडियों में तोडफोड की थी. पिछले बजट सत्र में ही कामरा और सुषमा अंधारे के खिलाफ हक्क भंग प्रस्ताव दायर किया गया था. अब पावस सत्र में पारित हो गया है. सुषमा अंधारे पर भाषण में घटिया भाषा के उपयोग का आरोप किया गया है.

Back to top button