जमील कॉलोनी परिसर में बनाए सर्व सुविधायुक्त मार्केट
पूर्व पार्षद इमरान अशरफी का प्रस्ताव

अमरावती /दि.12 – जमील कॉलोनी परिसर में सर्व सुविधायुक्त मार्केट बनाया जाए इस आशय का प्रस्ताव मुस्लिम लीग नेता व पूर्व पार्षद इमरान अशरफी ने मनपा के समक्ष रखा हैं. अशरफी के मुताबिक वर्तमान में जमील कॉलोनी में एक पुरानी स्कूल व व्यवसायिक मार्केट हैं. स्कूल मनपा द्वारा संचालीत किे जाती हैं. अशरफी ने कहा की बढती जनसंख्या और छात्रो की बढती संख्या कें चलतें वर्तमान स्कूल पर्याप्त नही हैं. यह स्कूल आज के दौर की जरूरत को पुरा नही करतें. क्षेत्र में सुव्यवस्थित मार्केट भी नही हैं.
पूर्व पार्षद इमरान अशरफी ने अपने प्रस्ताव के माध्यम से सुझाव दिया हैं की. 3 मंजिला स्कूल का निर्माण करें. इसके लिए स्कूल के पास अतिरिक्त जमीन का उपयोग किया जा सकता है. स्कूल में आधुनिक कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्युटर लैब, सुविधागृह खेल के मैदान का है. मनपा स्कूल परिसर के सामने बडे मार्केट का निर्माण कर सकती है. मार्केट से मिलने वाली आय से स्कूल इमारत का प्रबंधन किया जा सकता हैं. इमरान अशरफी ने जोर देकर कहां कि स्कूल निर्माण से बच्चो को आधुनिक शिक्षा मिलेगीं वहीं मार्केट से व्यापार को बढावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढेंगे मनपा की आय बढने के साथ जमीन कॉलोनी का सर्वागिन विकास होगा.





