स्वीमिंग पुल में हार्ट अटैक से मौत

बुलढाणा/दि.12– समिपस्थ चिखली तहसील अंतर्गत पांढरदेव गांव में अपने दोस्त के विवाह समारोह हेतु आये अकोला निवासी साहिल जगताप नामक 22 वर्षीय युवक की जाफराबाद मार्ग स्थित स्वीमिंग पुल में तैरते समय हृदयाघात होने के चलते मौत हो गई. साहिल जगताप के दोस्त की शादी गुरुवार की शाम में होने वाली थी. ऐसे में वह घूमने-फिरने और खरीददारी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चिखली में आया था और सभी लोग तैरने के लिए जफराबाद मार्ग स्थित स्वीमिंग पुल में गये थे.

Back to top button