बुलढाणा

नाबालिग का तीन साल से लैंगिक शोषण

बुलढाणा/दि. 7 – गत तीन साल से नाबालिग युवती का लैंगिक शोषण कर मारपीट करने की घटना बुलढाणा तहसील में उजागर हुई है. इस प्रकरण में मंगलवार की रात सोनाला थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक संग्रामपुर तहसील के एक गांव में वर्ष 2021 से अजय संतोष लोणकर के 17 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ अनैतिक संबंध थे. मोबाईल में रहे फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने 17 फरवरी को पीडिता पर शेगांव के एक गेस्ट हाऊस पर अत्याचार किया. खामगांव के कालेज के सामने आरोपी ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पीडिता की शिकायत पर आरोपी अजय लोणकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

Back to top button