एसआरपीएफ कैम्प के 7 पुलिस क्वॉर्टर्स में सेंधमारी

चोरों ने सीधे पुलिस कर्मियों के निवासस्थानों को बनाया निशाना

* 2 पुलिस कर्मियों के दुपहिया वाहन चुराए गए, एसआरपीएफ में हडकंप
* फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचा फ्रेजरपुरा पुलिस का दल, जांच जारी
अमरावती/दि.25 – शहर के पूर्वी छोर पर चांदुर रेलवे रोड के पास स्थित राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ) गट क्र. 9 के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु बनाई गई पुलिस वसाहत में रहनेवाले 7 पुलिस कर्मियों के निवासस्थानों में बिती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ सेंध लगाते हुए चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के निवासस्थान से अज्ञात चोरों ने आंगन में खडे दो दुपहिया वाहन चुरा लिए. वहीं अन्य 5 पुलिस कर्मियों के निवासस्थान पर चोरी का प्रयास असफल रहा. वहीं आज सुबह इस घटना के उजागर होते ही पूरे एसआरपीएफ कैम्प परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया तथा जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच व फ्रेजरपुरा पुलिस के दल तुरंत ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे तथा इस मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अति संरक्षित क्षेत्र रहनेवाले एसआरपीएफ कैम्प परिसर में सर्वसामान्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है और एसआरपीएफ कैम्प के मुख्य प्रवेशद्वार पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे पुलिस का खडा पहरा रहता है. लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अज्ञात चोरों द्वारा इस परिसर में घुसने के साथ ही एक ही रात के दौरान 7 पुलिस कर्मियों के घरों में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया गया. साथ ही 2 पुलिस कर्मियों के घरों के आंगन में खडे 2 दुपहिया वाहन भी चुरा लिए. जिसकी ओर सुरक्षा ड्युटी पर तैनात रहनेवाले पुलिस कर्मियों का ध्यान नहीं जाने को लेकर आश्चर्य भी जताया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिती रात अज्ञात चोरों ने एसआरपीएफ कैम्प परिसर की बिल्डींग क्र. 13 में रहनेवाले पोहेकां जयंत सोमणकर व क्वॉर्टर क्र. 1/7 में रहनेवाले पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र जोगे के दो दुपहिया वाहनों को चुरा लिया. साथ ही क्वॉर्टर क्र. 9/6 में रहनेवाले नापोकां अनुप खंडालकर, क्वॉर्टर क्र. 9/4 में रहनेवाले पोकां शुभम दाबेराव, क्वॉर्टर क्र. 8/5 में रहनेवाले पोकां रोशन कौरती, क्वॉर्टर क्र. 8/3 में रहनेवाले गट 18 के पुलिस कर्मी कदम, क्वॉर्टर क्र. 6/6 में रहनेवाले गट 18 के पोहेकां ठाकरे के निवासस्थानों में सेंध लगाते हुए चोरी करने का असफल प्रयास किया. जहां से चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगा.
एसआरपीएफ कैम्प के 7 पुलिस कर्मियों के निवासस्थान में एक ही रात के दौरान सेंधमारी होने की घटना आज सुबह प्रकाश में आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया तथा इसकी जानकारी तुरंत ही एसआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को देने के साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया. जिसके बाद एसआरपीएफ कमांडेंट ने मौके का मुआयना किया. साथ ही सूचना मिलते ही शहर पुलिस की अपराध शाखा एवं फ्रेजरपुरा पुलिस अपने दल-बल सहित तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की गई.

Back to top button