बाथरूम में लगाया कैमरा, युवक गिरफ्तार

अमरावती /दि. 26 -घर के बेडरूम के बाथरूम में शुटींग करने के लिए कैमरा लगाया जाने की घटना सोमवार 25 अगस्त को उजागर हुई. अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने संदिग्ध वैभव गणेश चिंचोलकर (20) समेत एक नाबालिग के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है. वैभव चिंचोलकर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि नाबालिग को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया था.
जिस घर के बेडरूम में गलत इरादे से कैमरा लगाया गया था उस घर के मालिक को यह बात ध्यान में आ गई. संबंधित व्यक्ति ने अंजनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. तब पुलिस ने वैभव चिंचोलकर व नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर वैभव को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया है. आरोपी वैभव के कहे मुताबिक संदिग्ध नाबालिग युवक ने ही यह कैमरा संबंधित व्यक्ति के घर के बेडरूम के बाथरूम में लगाया था, ऐसा पुलिस अधिकारी ने कहा. सहायक पुलिस निरीक्षक सागर भास्कर ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत के बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है. मामले की जांच शुरू है.





