जन सुरक्षा विधेयक रद्द करे
रिपब्लिकन पार्टी खोरीपा कि मांग

अमरवती/दि.2 – जन सुरक्षा विधेयक रद्द किया जाए ऐसी मांग रिपब्लिकन पार्टी खोरीपा द्वारा कि गई. जिसमें शुक्रवार को इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के मार्फत राज्यपाल को भिजवाया गया.
निवेदन में कहां गया की जन सुरक्षा विधेयक सर्वसामान्य जनता के अधिकारो को खत्म करने वाला है. इस विधेयक की वजह से लोकतंत्र खत्म होगा. जनता के मुलभूत अधिकार को सुरक्षीत रखने व लोकतंत्र को मजबुत बनाने इस विधेयक को रद्द किया जाए. ऐसी मांग निवेदन द्वारा कि गई. निवेदन सौपते समय जिलाध्यक्ष दिलीप घरडे, जिला महासचिव चरणदास नंदागवली, पंजाब नागापुरे, डॉ. धनराज कावरे, डॉ. शेषराव घरडे, रमेश खांडेकर, रामेश्वरा रामटेके, भगवान गजभिये, ताराचंद करवाडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.





