300 फीट खाई में गिरी कार, बाल- बाल बचा चालक

सातारा के झरने के पास गये थे फोटो हेतु

सातारा/ दि. 10- पाटन तहसील के सडा वाघापुर के उलटे झरने के पास एक सैलानी की कार 300 फीट खाई में गिर गई . कार में सवार चालक साहिल जाधव (20) जख्मी हुआ है. फिर भी बताया जा रहा कि वह बाल- बाल बच गया. हादसा झरने के पास कार के साथ फोटो सेशन के चक्कर में होने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
पुलिस ने बताया कि कराड से 5 मित्र उल्टा झरना देखने आए थे. टेबल पाइंट के पास 4 युवक फोटो खींचने उतरे. साहिल कार में ही था. गीली घास पर कार के पहिए फिसल गये और साहिल से कार अनियंत्रित हो गई. खाई में जा गिरी. थानेदार अविनाश कवठेकर और उनका दल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. सुरूल के किंगमेकर अकादमी के विद्यार्थियों की सहायता से साहिल को खाई से बाहर निकाला गया.

Back to top button