कार वाहन और राहगीरों को उडाते हुए द्बिभाजक पर चढी

खामगांव /दि.10-मंगलवार 8 जुलाई को सुबह नांदूरा रोड पर तेज रफ्तार से दौड रही कार ने आतंक मचाते हुए एक साथ दो कार, साइकिल सवार और राहगीरों को उडा दिया. भाग्यवश बडा अनर्थ टल गया. लेकिन तीन लोग घायल हो गए. साथ ही वाहनों का भी भारी नुकसान हो गया. इस हादसे के बाद संबंधित कार द्बिभाजक पर चढ गई.
जानकारी के मुताबिक परमेश्वर अंभोरे अपनी कार से शहर में आ रहे थे. केला हिंदी हाईस्कूल के पास उन्होंने दर्यापुर निवासी सौरभ किशोर राहाटे की कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में साईकिल से जा रहे काशिराम भातखेडे और पैदल जा रहे रामू सुरवाडे भी घायल हो गए.





