शिक्षा के माध्यम से समाज परिवर्तन की विरासत को आगे ले जाएं
सीईओ संजीता महापात्रा का आवाहन

* आदर्श हाईस्कूल में भाऊसाहेब देशमुख जयंती कार्यक्रम
दर्यापुर/दि.24 – स्थानीय आदर्श हाईस्कूल में डॉ. पंजाबराव देशमुख की 127 वीं जयंती उत्साह से मनाई गई. इस जयंती उत्सव का उद्घाटन अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा के हाथों हुआ. इस अवसर पर सीईओ संजीता महापात्रा ने छात्रों को जीवन में बडा लक्ष्य रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि, यदि कोई बात दिल से हासिल करने की तीव्र इच्छा होगी तो संपूर्ण विश्व उसे पूरा करने के लिए सहायता करता है. भाऊसाहेब देशमुख ने शिक्षा के माध्यम से समाजपरिवर्तन की जो विरासत दी है, उसे आगे ले जाने का आवाहन सीईओ महापात्रा ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्थेचे अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. जयवंतराव उपाख्य भैय्यासाहेब पाटील पुसदेकर, केशवराव मेतकर तथा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे व प्रा. सुभाषराव बनसोड सहित गटविकास अधिकारी ढवक, गटशिक्षण अधिकारी घुगे व गटविस्तार शिक्षण अधिकारी नंदकिशोर जाधव की उपस्थिति रही. अध्यक्षीय भाषण में हर्षवर्धन देशमुख ने स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व क्रीडा क्षेत्र की प्रगति का गौरव किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने किया. संचालन गजानन घटाले ने किया तथा आभार अनिल भारसाकडे ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्रों ने विशेष प्रयास किए. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, जयंती उत्सव प्रमुख शैलेश कणखर, जयंती उत्सव उपप्रमुख दीपक बन्सी, जयंती उत्सव उपप्रमुख शीला ढोकणे तथा विशेष निमंत्रित सदस्य, शाला समिती सदस्य, आजीवन सदस्य, पत्रकार, पालक, शिक्षक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.





