नैसर्गिक आपदा के केवल एक पखवाडे में मामले अपलोड
नैसर्गिक आपदा के केवल एक पखवाडे में मामले अपलोड

अमरावती /दि. 26 – नैसर्गिक आपदा के कारण बाधित हुए किसानों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्बारा तेजी से कदम उठाए गए है. नुकसान भरपाई तत्काल मिलने के लिए विशेष प्रयास कर नैसर्गिक आपदा के केवल 15 दिनों में पंचनामे अपलोड किए गए है. इस कारण आपदाग्रस्त किसानों को तत्काल सहायता मिलने मदद होनेवाली है.
जून 2025 में अतिवृष्टी के कारण खेती की फसल और फल की फसलों के हुए नुकसान के लिए बाधित किसानों को जल्द सहायता मिलने के लिए अगस्त 2025 में शासन द्बारा मंजूरी दी गई. पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते पर तत्काल सहायता देने के लिए बाधित किसानों की सूची केवल 15 दिनों की कालावधि में यानी 22 अगस्त तक ई-पंचनामा पोर्टल पर अपलोड की गई है. विशेष यानी जिला प्रशासन की तत्परता से जिला स्तर पर इस सूची को मंजूरी मिली है. साथ ही अप्रैल और मई 2025 की कालावधि में बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए 22 जुलाई 2025 के शासन निर्णय के मुताबिक मंजूरी मिली है. संबंधित तहसीलों से कुल 17669 बाधित किसानों के 23 करोड 27 लाख रुपए की सूची ई- पंचनामा पोर्टल पर अपलोड की गई है. इस सूची को भी जिलास्तर पर मंजूरी मिली है. नैसर्गीक आपदा की सहायता किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जिला प्रशासन पात्र किसान लाभार्थियों के अनुदान वितरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने की दृष्टी से सतर्क है. ऐसा जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने कहा.





