ट्रांसपोर्ट नगर में पकडा लाखों का गुटखा
दो आरोपी गिरफ्तार 29. 43 लाख का माल जब्त

* अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 7 – अमरावती महानगर पालिका चुनाव 2026 के अनुसार पुलिस आयुक्त ने आयुक्तालय की सीमा में विशेष अभियान चलाकर अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है. 26 जनवरी को पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण को समाचार द्बारा जानकारी प्राप्त हुई कि वलगांव रोड ट्रांसपोर्ट नगर में डायमंड ट्रांसपोर्ट के सामने एम.एच. 15/ ईई/1877 इस आयसर गाडी में सर्वसाधारण माल के साथ शासन ने प्रतिबंधित किया गुटखा है जो कि कुछ समय बाद डायमंड ट्रान्सपोर्ट में खाली होगा.
इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए वपोनी अपराध शाखा ने सहायक पुलिस निरीक्षक, मनीष वाकोडे अपराध शाखा ने आदेशित किए जाने से उन्होंने उनके स्टाफ सहित मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में शिवभोजन थाली के बाजू में डायमंड ट्रान्सपोर्ट में जाकर जांच करने पर एक हलके ब्राउन कलर का आयसर क्रं. एम.एच. 15/ ईई/ 1877 यह खडा होने से इस ट्रक के चालक को हिरासत में लिया.
वाहन चालक को हिरासत में लेने पर उसने वाहन में गुटखा होने की बात स्वीकार की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दंदे द्बारा जांच की गई, जिसमें लगभग 14 लाख 43 हजार रूपए का प्रतिबंधित रजनीगंधा, बाबा गोल्ड, गोल्ड अहमदाबाद, रिमझिम सुंगधित तंबाकू एवं अन्य गुटखा जब्त किया गया. इसके साथ ही 15 लाख रूपए का आयशर वाहन भी जब्त किया गया. इस प्रकार कुल 29 लाख 43 हजार रूपए का माल जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपी ईश्वर भगवानसिंह सूर्यवंशी (40, इंदौर मध्यप्रदेश), अब्दुल सलीम अब्दुल कादर (35, डायमंड ट्रांसपोर्ट के मालिक ट्रांसपोर्ट नगर) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अवध किशोर पांडे, दानिश, साजिद, साईराम नामक आरोपी फरार बताए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में एपीआई मनीष वाकोडे तथा अपराध शाखा के कर्मचारियों एवं खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम द्बारा की गई.





