कल कैट का पदग्रहण समारोह
विदर्भ, जिला व महिला शाखा का होगा पदग्रहण

अमरावती /दि.10– देशभर के व्यापारियों व व्यवसायियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानि कैट की विदर्भ, जिला व महिला विंग की कार्यकारिणीयों का पदग्रहण समारोह कल 11 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे एमआईडीसी रोड स्थित होटल प्राईम पार्क में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. सी. भरतिया द्वारा कैट के विदर्भ अध्यक्ष विनोद कलंत्री, जिलाध्यक्ष गोविंद सोमाणी व महिला विंग अध्यक्ष डॉ. कुंजन वेद की शपथविधि कराते हुए उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व कार्यकारी सदस्यों को भी पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस अवसर पर संगाबा अमरावती विद्यापीठ की इन्क्यूबेशन डायरेक्टर प्रो. स्वाति शेरेकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेगी.
इसके साथ ही इस पदग्रहण व शपथविधि समारोह में संगाबा अमरावती विद्यापीठ के साथ कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सामंजस्य करार किया जाएगा, ताकि विद्यापीठ के इन्क्यूबेशन सेंटर और स्थानीय व्यापार जगत द्वारा अमरावती के व्यवसायिक विकास के लिहाज से साथ मिलकर काम किया जा सके. उक्ताशय की जानकारी देते हुए कैट के राष्ट्रीय सदस्य श्यामसुंदर शर्मा सहित कैट के विदर्भ व अमरावती जिला एवं महिला विंग के पदाधिकारियों द्वारा सभी व्यापारियों व व्यवसायियों से कल 11 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे होटल प्राईम पार्क में आयोजित होने जा रहे कैट के पदग्रहण व शपथविधि समारोह में अधिक से अधिक संख्या उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.





