डीपीएस में “स्वतंत्रता दिवस”एवं“श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” का उत्सव

अमरावती/दि.18 – देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं है. बल्कि अपने देश को मजबुत औ सशक्त बनाने में सहायता करना भी है. इसी जज्बे को आत्मसात करने हेतु क्षेत्र की शिक्षण जगत की अग्रणी संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल अमरावती में स्वतंत्रता दिवस पर अत्यंत उल्लासपूर्ण देशभक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राणा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री गंगाधर जी राणा सचिव श्रीमती अनुपमा सुनील राणा जी, सदस्य श्रीमती अंजली पाटिल जी, स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री डोलेंद्र ए पाटिल जी एवं प्राचार्य महोदय श्री हिमाद्रि सेखर देसाई जी ने उपस्थित होकर बच्चों को खूब आशीष देते हुए उन्हें प्रेरित किया. परंपरागत रूप में मां भारती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरांमत सीना ताने कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के बच्चों ने बडे ही जोश खरोश के साथ मार्च पास्ट (ड्रिल) करके वातावरण को उर्जापावन बना दिया. इसके उपरांत ध्वजारोहण पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान ने सभी में देशभक्ति भाव को आत्मसात करवाकर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के मुक्तााकाश को गुंजायमान कर दिया. इसके उपरांत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आरंभ हुई जिसमें कक्षा 2 वीं के बच्चो ने “भारत प्यारा देश हमारा”कक्षा 3री के बच्चों ने “कडक कदम बढाएं जा ”तथा कक्षा 4थी के बच्चों ने “तनमन से अपनी देश की सेवा” गीत गाकर सभी को मुग्ध कर दिया, साथ ही कक्षा 2 री के बच्चो का “यह देश”,कक्षा 3 री के बच्चों का “ अपनी माटी” तथा कक्षा 4थी के बच्चों को “बढते चलो” के सामुहिक नृत्य ने सभी को जोश से भर दिया. इस मार्च पास्ट के उपरांत सर्वश्रेठ प्रदर्शन देखते हुए भीमा हाउस को विजयी घोषित किया गया.
हमारी सांस्कृतिक विरासत जो हमें उत्सवों को मनाने के अनेको अवसर प्रदान करती है उसी में से एक है हमारे पूज्य भगवान श्रीेकृष्ण जी की जन्माष्टमी का उत्सव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती के परिसर में भक्तिभाव का संचार करते हुए अत्यंत मनोहारी तरीके से “जन्माष्टमी”का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें नन्हें-मुंहे कलाकारों का प्रदर्शन अत्यंत प्रभावी था. कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 2 री तक के बच्चो ने “ माखन चोर नंदाकिशोर”, “अधरं मधुरं” तथा “ सावरे जी मिलने का ” जैसे भक्ति गीतों से वातावरण में शुद्धता बिखराई तो वही दूसरी ओर “मैया यशोदा”, “हुलु लूलू लूलू”तथा “गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलेा” पर सभी को थिरकाया. बडे बच्चो में कक्षा 7 वीं बच्चो का “राधा गोरी गोरी” पर नृत्य प्रदर्शन मनमोहक था. इन रंगारंग कार्यक्रमों के उपरांत विभिन्न हाउसेस के प्रतिभागियों ने अपनी-2 बुद्,ि अनुमान, ज्ञान एवं शारीरिक बल का प्रदर्शन करते हुए दही हंडी फोड प्रतियोगिता में भाग लिया. अनेकों छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर अपने हाउस को जिताने के लिए पुरा परिश्रम किया, उपस्थित बच्चों, स्टॉफ एवं पधारे गणमान्यों ने इस प्रतियोगिता में सभी का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें पे्ररित किया.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने डीपीएस के बच्चो साधूवाद देते हुए उन्हें जीवन में नम्रमा एवं दृढता का पालन करने का मंत्र दिया.

Back to top button