मोर्शी, वरूड में महाविकास आघाडी की जीत का जल्लोष

ढोल-ताशा के साथ की आतिषबाजी

मोर्शी/दि.7-वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार काले भारी वोटों से विजयी हुए. उनकी जीत पर मोर्शी और वरूड शहर में बुधवार को जल्लोष मनाया गया.
वरूड में शाम 6.30 बजे महात्मा फुले चौक में पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गुलाल उडाकर जीत का जश्न मनाया. इस अवसर पर मविआ के समूह पार्टी के कार्यकर्ता, नेता उपस्थित थे. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गिरीश कराले, राजभाउ कुकडे, बालू पाटिल, जगदिश काले, संजय डफरे, बब्बूभाई, पूर्व नगरसेवक महेंद्र देशमुख, राजेंद्र बहुरूपी, जितु शाह, सुभाष शेलके, विष्णू निकम, समीर अली, शिवसेना तहसील अध्यक्ष विजय निकम, युवा सेना जिलाध्यक्ष धीरज खोडस्कर समेत राष्ट्रवादी कांगे्रस शरद पवार गुट, राष्ट्रीय कांग्रेस तथा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मोर्शी के जयस्तंभ चौक में हजारों भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले गणपति मंदिर के सामने मविका कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशा के साथ आतिषबाजी की. कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर आनंदोत्सव मनाया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, पूर्व नगरसेवक डॉ.प्रदीप कुर्‍हाडे, शहर अध्यक्ष तमिज, राजेशसिंह टाक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भूषण कोकाटे, खविसं के अध्यक्ष प्रा.प्रभाकर जवंजाल, उपाध्यक्ष प्रा.दिलीप मालपे, संचालक नरेंद्र रामटेके, शिवसेना के तहसील प्रमुख रवींद्र गुल्हाने, शहर प्रमुख घनश्याम सिंगरवाडे, शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख सुरेशचंद्र विटालकर, उमेश शहाणे, चंद्रकांत जवंजाल, संजय कलसकर, डॉ.गजानन चरपे, संजय ठाकरे, रामदास इंगले, उमेश निंभोरकर, छोटू अब्रोल, जावेद पठाण, आबू बारस्कर, प्रकाश काले, सुरेश सिहले समेत कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button