परतवाडा शहर में दिनदहाडे चेन स्नैचिंग
घर के सामने पूजा कर रही महिला के गले से बाईक सवार युवक सोने का मंगलसूत्र लेकर भागे

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.5- घर के सामने बेल के पेड के पास पूजा कर रही एक 52 वर्षीय महिला के गले से चेन स्नैचर 1 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 28 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग गए. यह सनसनी खेज घटना रविवार 4 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे के दौरान परतवाडा शहर के संतोष नगर में घटित हुई. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया हैं.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा शहर के संतोष नगर निवासी प्रशांत चावरे की 52 वर्षीय पत्नी रविवार को दोपहर में 1.30 बजे के दौरान घर के सामने बेल के पेड के पास पूजा कर रही थी. तब अचानक अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. इन दो युवकों में से पीछे बैठा युवक दुपहिया वाहन से नीचे उतरकर मोबाइल पर बातचीत करता हुआ महिला के पास पहुंचा. तब प्रशांत चावरे की पत्नी को संदेह हुआ और उसने संबंधित युवक से इस बाबत पूछताछ भी की. तब उस युवक ने महिला से कहा कि मैं फोन पर बात कर रहा हूं, मुझे आप से कोई काम नहीं हैं. यह बात सुनने के बाद महिला फिर से पूजापाठ करने लगी तब वह युवक महिला के गले का 1 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 28 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपटकर मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गया. महिला ने तत्काल चिखना शुरू किया तब परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घटना की जानकारी परतवाडा पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया और परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. चैन स्नैचरों की सभी तरफ काफी तलाश की गई. लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. प्रशांत चावरे की पत्नी की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 304 (4), 3 (5) के तहत मामाला दर्ज कर जांच शुरू की है. दिनदहाडे घटित इस घटना से परिसर के नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं.





