छांगुर बाबा की लोनावला में 16 करोड की संपत्ति
उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार बाबा का सामने आया पुणे कनेक्शन

* एटीएस जांच में बडा खुलासा
पिंपरी-चिंचवड /दि.8– उत्तर प्रदेश एटीएस द्बारा उजागर धर्मांतरण रैकेट में गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का पुणे कनेक्शन सामने आया है. एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि, छांगुर बाबा ने पुणे जिले के मावल तहसील स्थित लोनावला में अपने सहयोगियों के नाम पर 16 करोड रुपयोंं की संपत्ति खरिदी है.
हालाकि इस संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस को अब तक कोई अधिकारी की जानकारी या सुचना नहीं मिली है. एटीएस द्बारा गिरफ्तारी के बाद छांगुर बाबा की गिरफ्तारी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एन्ट्री हो गई है. जांच में कई नए खुलासे हुए है. राजस्थान, लखनउ, बलरामपुर और पुणे तक धर्मांतरण नेटवर्क का कनेक्शन सामने आया है. छांगुर बाबा ने लोनावला में 16 करोड की संपत्ति खरिदी है.
* बलरामपुर कोर्ट का क्लर्क कर रहा था मदद
यह संपत्ति मोहम्मद अहमद खान, नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन और संगीता देवी के नाम पर खरिदी है. उसके इस काम में बलरामपुर न्यायालय में क्लर्क राजेश उपाध्याय मदद कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसके उपकार के बदले बाबा ने उपाध्याय की पत्नी सेगीता देवी का नाम लोनावला स्थित संपत्त में शामील किया था.
* जांच एजेंसी से अब तक पत्राचार नहीं हुआ
छांगुर बाबा की लोनावला स्थित संपत्ति के संबंध में किसी भी जांच एजेंसी से अब तक कोई पत्राचार नहीं हुआ है.
– अमोल मांडवे,
उपअधिक्षक लोनावला, उपविभाग पुणे ग्रामीण





