प्रत्येक रजिस्ट्री की जांच

गलती पर क्षमा नहीं

* मुद्रांक शुल्क माफी के सभी प्रकरण जांचने का निर्णय
नागपुर / दि. 20- पुणे के मुंढवा में सरकारी भूमि के लेन देन प्रकरण पश्चात मुद्रांक शुल्क माफी के सभी प्रकरणों की जांच का निर्णय पंजीयन व मुद्रांक शुल्क निदेशालय में किया है. प्रत्येक दस्त की जांच होगी. उसी प्रकार कोई चूक दिखाई देने पर क्षमा नहीं की जायेगी. यहां के मुद्रांक जिलाधिकारी ताना जी गंगावने ने बताया कि सरकार की विशिष्ट योजनाओं में ही मुद्रांक माफी की जाती है. अब प्रत्येक माह ऐसे सभी प्रकरणों की जांच महकमा करेगा. महीने की 5 तारीख तक सभी केसेस मुद्रांक जिलाधिकारी के पास भेजना बंधनकारक किया गया है.
* न होने पाए राजस्व हानि
दुय्यम निबंधक कार्यालय में कम प्रमाण में अथवा मुद्रांक शुल्क माफी के कारण स्टैम्प ड्यूटी अदा नहीं की जाती. जिससे सरकार का राजस्व डूबता है. इसलिए प्रत्येक दस्त की जांच के आदेश दिए गये है. जिसमें मुद्रांक शुल्क माफी दी जा रही है. विभाग ने रेरा, एनए जैसी विविध अनुमति के कागजात न जोडते हुए दस्त पंजीयन के मामले देखे गये हैं. मुद्रांक शुल्क कम प्रमाण में अदा किए जाने के भी मामले मिले हैं.
* जिलाधिकारी पर जिम्मा
मुद्रांक जिलाधिकारी पर जिम्मेदारी दी गई है. सभी दुय्यम निबंधक कार्यालय में दी गई शुल्क माफी के प्रकरणों की जांच वे करेेंगे. प्रत्येक 5 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय के पास भेजा जाना बंधनकारक हैं.
* इन दस्त को मिलती छूट
मुद्रांक शुल्क माफी अनेक केसेस में दी जाती है. उसमें सभी सामान्य प्रमाणपत्रों के लिए आवश्यक प्रतिज्ञापत्र, पीएम आवास योजना अंतर्गत अनुबंध और खेतीबाडी की अदला बदल संबंधी सलोखा योजना के दस्तावेजो का समावेश है. उसी प्रकार राज्य शासन के विशिष्ट धोरण अनुसार अथवा योजना के अनुसार अन्य कई दस्त में भी स्टैम्प ड्यूटी माफ या कम की जाती है.

Back to top button