वोटर लिस्ट चेक करें ,ऑब्जेक्शन के बाद करे सुधार

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की अपील

अमरावती/दि.25 – अमरावती मनपा चुनाव 2025, के लिए 1 जुलै 2025 को मौजुदा विधानसभा की मतदाता सूची को मनपा चुनाव के लिए वार्ड नं -1 से 22 मे बांटकर 20 नवंबर को मनपा की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. यह प्रारूप मतदाता सूची लोगो को देखने के लिए मनपा अमरावती के मुख्य कार्यालय में रखी गई है.
वार्ड के हिसाब से प्रारूप मतदाता सूची जोन नं 1-रामपुरी कैम्प, जोन नं-2राजापेठ, जोन नं-3दस्तुर नगर, जोन नं-4 बडनेरा, जोन नं-5 भाजीबाजार में उपलब्ध कराई गई है. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने अपिल करते हुए कहा कि अगर वोटर का नाम अपने वार्ड की वोटर लिस्ट में नही है. या कोई रूकावट है तो आप 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक चुनाव विभाग मनपा अमरावती से संपर्क करें और ऑब्जेक्शन दर्ज कराए कोई भी वोटर वोट डालने से वंचित नही रहेगा.

*चार दिन में 148 आपत्तीयां
अमरावती मनपा आम चुनाव 2025 के लिए प्रारूप मतदाता सूची 20 नवंबर को प्रकाशित कि गई है. इस पर आपत्तीयां और सुझाव दर्ज कराने की डेडलाईन 21 से 27 नवंबर के बीच है. इस संबंध में सोमवार 24 नवंबर को 100 आपत्तीयां दर्ज की गई है. विगत चार दिनों में कुल 148 आपत्तीयां दर्ज की गई है.

Back to top button