मुख्यमंत्री कुचल रहे लोकतंत्र

विजय वडेट्टीवार का आरोप

नागपुर/दि.22 – एक के बाद एक अनेक पालिका-पंचायत में बीजेपी के अविरोध चुने जाते नगराध्यक्ष और नगरसेवकों के विषय पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आक्षेप लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश का आरोप किया. बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार अविरोध चुने जा रहे हैं. इसके पीछे मुख्यमंत्री का हाथ होने और दबाव प्रभाव का इस्तेमाल किए जाने का आरोप वडेट्टीवार ने किया.
मीडिया से यहां संवाद में वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि, संपूर्ण मशनरी लगाई गई है. कहीं पैसे का लोभ दिखाया जा रहा, कहीं पुलिस बल का बेजा प्रयोग कर चुनाव निर्विरोध किए जा रहे है. दादागिरी कर सत्ताधिशों के रिश्तेदारों को अविरोध किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि, अब निकाय चुनाव के प्रामाणिक और पारदर्शी होने में उन्हें संदेह है. उन्होंने कहा कि, एक जगह प्रचार करते हुए बीजेपी की महिला उम्मीदवार सीधे चुनौती दे रही है कि, उन्हें मतदान करे अन्यथा…, निधि नहीं दी जाएगी, विकास नहीं होगा. बीजेपी का मुख्यमंत्री होने से पदाधिकारियों की हिम्मत बढ जाने का आरोप वडेट्टीवार ने किया.

Back to top button