एडिफाय स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रतिभा, उत्साह और स्वादिष्ट व्यंजन की हुई प्रतियोगिता

* उत्साह से लिया विद्यार्थियों ने सहभाग
अमरावती /दि.15 – शहर की एडिफाय स्कूल में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए. पूरे दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रतियोगिता और जोशपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं. समारोह का प्रारंभ स्टूडेंट काउंसिल द्वारा आयोजित स्लो मार्च से हुआ, जिसमें छात्रों ने माता-पिता का अभिनंदन किया. फिर जन्मदिन मनाने वाले छात्रों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवस का शुभारंभ किया.
इसके बाद शिक्षकों द्वारा विशेष सभा हुई, जिसका संचालन सागर मिसलकर ने किया. प्रेरणादायक भाषण ममता ददलानी द्वारा दिया गया. सभा में मुख्य आकर्षण था समूह गीत, जिसका निर्देशन पल्लवी शिरभाते द्वारा किया गया और प्रदर्शन करने वालों में अनीता मालवीया, कल्याणी देशमुख, रीचा रानी, शार्यु पजंकार, सुप्रिया गावंडे, सोनाली धोटे, प्रिया खरबड़े व सुजाता धांडे शामिल थीं.विशेष रूप से ईशान कपाड़िया ने समारोह में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों के जन्मदिन की घोषणा की. जिनमें काव्या पवार (कक्षा 8), वेदश्री बेलसरे (1इ), अरिशा मेश्राम (6इ), तेजस येवतीकर (8), एवं शिक्षक शिवांगी खड़से मैम और दर्शना साखरे मैम शामिल थे.
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक भाग था ’फन फूड फिएस्टा’, जिसमें कक्षा 6 से 9 के छात्रों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ खेलों की दुकाने सजाईं. साथ ही, कक्षा 1 से 2 के छोटे बच्चों ने गायन और नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं. प्रतियोगिता के परिणामों में कक्षा 9- के मनन चोपड़ा ने मफिन्स के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम थी कक्षा 6- के आंशनेश जैन, चित्रेश मोहोटा, आर्यश गुप्ता, सार्थक इंगले. जिन्होंने ब्रेड, मफिन्स और स्मूदीज प्रस्तुत किए. तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो ग्रुप्स को मिला – कक्षा 6- के पुनित रूपेजा तथा आयुष्मान सुंदरानी (दल पकवान और चिप्स), तथा कक्षा 7- के वेदांत दिवान, समीर मेश्राम और क्ष्रुगल मोहोद (आलू पोंगा, कचोरी, भेल)। चौथा स्थान कक्षा 7 बी के कलश ज़नवार को मिला, जिन्होंने गेमज़ोन में प्रॉबेबिलिटी गेम संचालित किया.
समारोह का समापन सभी छात्रों द्वारा एक सामूहिक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ, जिससे बच्चों ने बाल दिवस का पूर्ण आनंद लिया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्लू हाउस की हाउस मास्टर त्रुष्णा राठी का विशेष योगदान रहा. संस्कृति विभाग प्रमुख भारत मोंढे, नीरज गावंडे, पल्लवी शिर्भाटे, सदस्य सागर मिसलकर, बिल्कीस शेख, सुजाता धांडे, रीचा रानी, निधि कडू, समन्वयक ईशान कपाड़िया टीम, अनुराग सिरसाट, आनंद उईके और खेल विभाग सहित सभी शैक्षिक व अकादमिक कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा. इस अवसर पर देवी एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन पूरनलाल हबलानी, संगठन के निर्देशक शिवरामकृष्ण, पल्लवी चकिलाला , स्कूल डायरेक्टर डॉ. जैकब दास और रवि इंगले ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी.

 

Back to top button