राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर सहविचार कार्यक्रम
माकपा का आयोजन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.28-राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती अवसर पर 26 जून को महाराष्ट्र में माकपा के सभी शाखास्तर पर जातिय सलोखा व लोकतंत्र सुरक्षा दिन मनाने का निर्णय राज्य कमेटी ने लिया था. इसके तहत नांदगांव खंडेश्वर में सहविचार व सहभोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्याम शिंदे ने शाहू महाराज जयंती निमित्त मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम आंधले ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में बाबा भाई मंच पर उपस्थित थे. जातीय सामाजिक सलोखा निर्माण होने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नांदगांव खंडेश्वर की ओर से सद्भावना चौक झोंबाडीपुरा में आयोजित सहभोजन व सहविचार कार्यक्रम में महिला व पुरूष बडी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ लिया. इस समय माकपा तहसील सचिव कॉ. शाम शिंदे, शहर सचिव मोहसीन शेख, ज्ञानेश्वर शिंदे, रामदास मते, अनिल मारोटकर, दिलीप महल्ले, अशोक केसरखाने, विजय पाटील, पुरुषोत्तम आंधले, शाकीर भाई, गजानन चिंचे, दीपक अंबाडरे, राजेंद्र राऊत, मारोतराव बंड, लक्ष्मण झिमटे, अंकुश शिंदे, चैतन्यराज सालवान, किशोर शिंदे, प्रतीक सुने, मोहीम खान, मला वैरागडे, प्रांजली शिंदे, मोनाली शिंदे, जयश्री शिंदे, पूजा शिंदे, मीरा कुंभरे आदि की उपस्थिति रही.





