शहर को बेतरतीब पार्किंग व अतिक्रमण से मुक्त कराने आयुक्त शर्मा गंभीर
मनपा में बैठक करने के साथ-साथ विभिन्न इलाकों का दौरा कर जारी किए आवश्यक दिशानिर्देश

* शहर में पार्किंग जोन बनाने के साथ ही ‘मिशन फ्री फुटपाथ’ को गति देने का संकल्प
अमरावती/दि.17 – अमरावती शहर में दिनोंदिन बढती यातायात की समस्या फेरीवालों का अनधिकृत अतिक्रमण तथा वाहनों की पार्किंग के लिए जगह की समस्या आदि बातों को लेकर ठोस उपाययोजनाएं करने हेतु मनपा की नवनियुक्त आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक द्वारा बेहद गतिमान ढंग से काम करने के साथ-साथ ठोस कदम भी उठाए जा रहे है. इन सभी समस्याओं पर प्रभावी उपाय करने हेतु आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता के तहत हाल ही में शहर फेरीवाला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. जिसमें शहर यातायात पुलिस, अतिक्रमण नियंत्रण शाखा, अन्न व औषधी प्रशासन, सार्वजनिक लोकनिर्माण तथा मनपा के विविध विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही. इस बैठक में अमरावती शहर की सभी प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ आयुक्त सौम्या शर्मा ने सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर उतरकर काम करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ आज खुद आयुक्त सौम्या शर्मा ने हमेशा ही भीडभाड से भरे रहनेवाले अंबादेवी परिसर का भी मुआयना किया और वहां पर पार्किंग की सुविधा का जायजा लेते हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए.
आयुक्त सौम्या शर्मा का इस समय स्पष्ट रुप से कहना रहा कि, शहर में जनसंख्या व वाहनों की संख्या में बडी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. जिसके चलते नियोजनबद्ध तरीके से तकनीकी उपाय करना बेहद आवश्यक है. जिसके तहत फेरीवालों के लिए निश्चित हॉकर्स जोन, वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा एवं यातायात नियमों के लिए आधुनिक तकनिकी ज्ञान जैसे उपायों पर अमल करना बेहद जरुरी हो चला है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, दुकानों के सामने अवैध रुप से किए गए कच्चे व पक्के निर्माण को तुरंत हटाने के संदर्भ में नोटिस देने की कार्रवाई जल्द ही शुरु की जाएगी तथा नागरिकों को सुरक्षित व अनुशासित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
आयुक्त सौम्या शर्मा ने शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित अतिक्रमणों को तत्काल हटाकर शहर में ‘मिशन फ्री फुटपाथ’ को गतिमान करने की बात दोहराई. साथ ही कहा कि, शहर में स्थित सभी उडानपुलों के नीचे नियोजनबद्ध तरीके से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक निर्माण कार्य को पार्किंग की अनिवार्यता के साथ ही अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा शहर में कुछ चुनिंदा स्थानों पर हॉकर्स जोन का निर्माण करने की प्रतिबद्धता घोषित करने के साथ ही आयुक्त सौम्या शर्मा ने शहर में ‘नो हॉकर्स जोन’ निर्माण करने के लिए भी त्वरीत प्रक्रिया शुरु करने की बात कही. साथ ही साथ शहर में सडकों के किनारे अनधिकृत तौर पर स्थित गटई खोके जल्द से जल्द हटाने के बारे में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि, आईएएस अधिकारी रहनेवाली सौम्या शर्मा चांडक ने अमरावती मनपा आयुक्त के तौर पर अपना पदभार स्वीकार करते ही अपने कक्ष में स्थानीय मीडिया कर्मियों को पत्रवार्ता हेतु आमंत्रित किया था और इस समय स्थानीय माध्यम प्रतिनिधियों ने आयुक्त सौम्या शर्मा के समक्ष अमरावती शहर में साफसफाई की व्यवस्था का अभाव रहने के साथ-साथ शहर में पार्किंग, अतिक्रमण व अस्तव्यस्त यातायात की समस्याओं को रखा था. ऐसे में शहर की समस्याओं को जानने के बाद आयुक्त सौम्या शर्मा ने अगले कुछ दिनों तक खुद शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा व मुआयना किया. जिसके उपरांत अब उन्होंने सभी समस्याओं को हल करने तथा समस्याओं का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने शुरु कर दिए है.





