खाद्यान्न की गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम

केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रश्न का दिया उत्तर

* कहा-नई प्रणाली सटीकता और विश्वसनीयता बढाती है
अमरावती/दि.30 – केंद्र सरकार ने देश के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. खाद्य एवं लोक वित्त मंत्रालय ने खाद्यान्न की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अभिनव गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टीम-क्यूएमएस) विकसित की है. राज्यसभा में अनुत्तरित प्रश्न संख्या 999 के अंतर्गत सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभनिया ने बताया कि केंद्र के लिए खरीदा जाने वाला खाद्यान्न विभाग द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म स्पेसिफिकेशन के अनुसार ही खरीदा जाता है. यह गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रयोगशाला संचालन की वास्तविक समय निगरानी प्रदान करती है, जिससे खाद्य श्रृंखला के प्रत्येक चरण में, खरीद से लेकर वितरण तक, गुणवत्ता नियंत्रण अधिक कुशल और सटीक हो जाता है. नई व्यवस्था से खाद्यान्न भंडारण, परीक्षण और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता, सटीकता और जन विश्वास बढेगा. सरकार के इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को उनके खाद्यान्न का उचित मूल्य मिले और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो.

Back to top button