जिले में कांग्रेस की ओर से नगराध्यक्ष के लिए दो नामों को लेकर ‘बात पक्की’

चांंदुर बाजार से फरहाना तबस्सुम व चिखलदरा से शे. अब्दुल शे. हैदर के नाम फाईनल

* अचलपुर में दो नामोंं के बीच चल रही रस्साकशीं, पूर्व पार्षद एहते शाम नबील
अमरावती/दि.12- आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के चुनाव हेतु कांग्रेस द्बारा तीन स्थानों पर अपने नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. जिसमें से चांदुर बाजार नगर परिषद में फरहाना तबस्सुम साजिद इकबाल तथा चिखलदरा नगर परिषद में शेख अब्दुल शेख हैदर के नाम नगराध्यक्ष पद हेतु काफी हद तक फाईनल कर लिए गए हैं. वहीं अचलपुर नगर परिषद में पूर्व पार्षद एहतेशाम नबील व पूर्व पार्षद शाकीर की पत्नियों में से किसी एक का नाम फाईनल करने पर विचार किया जा रहा है.
बता दें कि चिखलदरा नगर परिषद में पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके शेख अब्दुल शेख हैदर ने इस बार सीधे जनता के बीच से नगराध्यक्ष निर्वाचित होने हेतु कांग्रेस पार्टी के सामने अपना दावा पेश किया हैे तथा कांग्रेस द्बारा भी शेख अब्दुल के दावे पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा हैं. वहीं दूसरी ओर पहली बार पालिका चुनाव में हिस्सा लेने जा रही फरहाना तबस्सुम साजीद इकबाल ने सीधे नगराध्यक्ष पद का चुनाव लडने का निर्णय लेते हुए कांग्रेस पार्टी के समक्ष इस पद हेतु टिकट के लिए दावेदारी पेश की हैं और चूंकि चांदुर बाजार पालिका क्षेत्र से नगराध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस में अब तक किसी अन्य के द्बारा कोई दावा नहीं आया हैं. जिसके चलते फरहाना तबस्सुम कांग्रेस की ओर से नगराध्यक्ष पद की टिकट के लिए एकमात्र व प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उच्च शिक्षित रहनेवाली फरहाना तबस्सुम के पति मास्टर साजिद इकबाल पेशे से शिक्षक रहने के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है और क्षेत्र में पत्रकार के तौर भी सभी से परिचित है. जिसके चलते उनकी पत्नी फरहाना तबस्सुम को नगराध्यक्ष पद की रेस में सशक्त उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा हैं.
उधर दूसरी ओर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से नगराध्यक्ष पद की टिकट के लिए पूर्व पार्षद एहतेशाम नबील व पूर्व पार्षद शाकीर भी मैदान में हैं. चूंकि इस बार अचलपुर नगर परिषद का नगराध्यक्ष पद सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित हुआ है. जिसके चलते इन दोनों पूर्व पार्षदों ने अपनी-अपनी पत्नीयों के नाम नगराध्यक्ष पद की दावेदारी हेतु आगे बढाए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इन दोनों पूर्व पार्षदों की पत्नीयों में से किसकी पत्नी के नाम कांग्रेस द्बारा नगराध्यक्ष पद के चुनाव हेतु टिकट जारी की जाती है. साथ ही साथ कांग्रेस द्बारा जिले के अन्य निकायमों में नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का चयन कर उनके नामों की घोषणा कब की जाती है, इसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई हैं.

Back to top button