नागपुरी गेट चौक पर कांग्रेसियों का चंदा मांगो आंदोलन
चित्रा चौक फ्लाईओवर के निर्माण हेतु जमा किया चंदा

अमरावती/दि.17 – विगत कई वर्षों से निधि के अभाव में आधे-अधूरे पडे चित्रा चौक से वलगांव रोड की ओर जानेवाले फ्लाईओवर के काम को दुबारा जल्द से जल्द शुरु करवाने हेतु आज क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा चंदा मांगो आंदोलन करते हुए हुए फ्लाईओवर के काम के लिए निधि इकठ्ठा करने हेतु बाकायदा लोगों से चंदा जमा कराया गया. ताकि यह रकम सरकार, प्रशासन व संबंधित ठेकेदार को सौंपते हुए इसके जरिए फ्लाईओवर के आधे-अधूरे पडे काम को दुबारा शुरु करवाया जा सके.
बता दें कि, चित्रा चौक से नागपुरी गेट होते हुए वलगांव रोड की ओर जानेवाले उडानपुल का निर्माण विगत 7 साल से चल रहा है. इसके बावजूद यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. शहर के पश्चिमी क्षेत्र को जोडनेवाली इस मुख्य सडक पर 7 वर्षों से लगातार चल रहे काम के चलते परिसर में रहनेवाले नागरिक एवं क्षेत्र के व्यापारी तंग आ चुके है. साथ ही यहां पर उडनेवाली धुल-मिट्टी से परिसरवासियों का स्वास्थ खतरे में पड चुका है. इस बारे में परिसरवासियों द्वारा अब तक कई बार धरना प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन व निवेदन भी सौंपे जा चुके है. लेकिन अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा हमेशा ही निधि की कमी रहने की बात आगे की जाती है. जिससे त्रस्त होकर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज नागपुरी गेट चौराहे पर फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द दुबारा शुरु करवाने की मांग को लेकर चंदा मांगो आंदोलन किया.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के नेतृत्व में किए गए इस चंदा मांगो आंदोलन में नजीर खान बीके, हाजी रम्मूसेठ, डॉ. नवेद पटेल, रफ्फू पत्रकार, नसीम खान, गुड्डू हमीद, राजीक शाह, सलीम बेग, फिरोज शाह, अफझल चौधरी, अकिब पहेलवान, मेराज पठान, फिरोज खान, मुन्ना नवाब, असरार आलम, मुश्ताक कुरैशी, निसार एसबी, जावेद साबीर, जुबेर खान, डॉ. मतीन अहमद, डॉ. मतीन जाकीर, डॉ. आबीद, सैयद राजीक हुसैन, सैयद जावेद, निसार जेके, अजीम ठेकेदार, कलाम ठेकेदार, नौशाद मामू, अमीर शेख, अशफाक पठान, नईम सलाड, अब्दुल मजहर, रिज्जूभाई, अकिल बाबू साब, असरार आलम, अस्लम सलाट, निसार एसके, रशीद पठान, जावेद साबीर, जुबेर खान, आरिफ खान, अतिब सर, बबलू अलिम, परवेज गोरी, अब्दुल नईम, रशीद लीडर, अकरम अली, हुसैन बगदादी, मोबीन चाचा, एजाज बाशीर, सैयद नौशाद, सईद खान, मो. जाकीर, अनिला काझी, अस्मा परवीन, करीमा बाजी, व सुलताना परवीन सहित पश्चिमी क्षेत्र के अनेकों नागरिकों ने हिस्सा लिया.





