कांग्रेस का आज रात राजकमल पर कैंडल मार्च
‘मतदान चोर, कुर्सी छोड’

अमरावती/ दि. 18- कांग्रेस ने आज 18 अगस्त की शाम 7 बजे राजकमल चौक पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में मतदान चोरी का मामला उजागर किया है. उसी के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ‘मतदान चोर, कुर्सी छोड’ नारा देकर प्रदर्शन आयोजित किया है. शेखावत ने अधिकाधिक कांग्रेस जनों से आंदोलन में सहभागी होने का आवाहन किया.





