कांग्रेस के पाटिल बनेंगे विप नेता प्रतिपक्ष !

पार्टी नेताओं ने की उध्दव ठाकरे से भेंट

मुंबई/ दि. 9 – महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद तीस वर्षो बाद कांग्रेस को मिल सकता है. पार्टी के प्रमुख नेताओं ने शिवसेना उबाठा के समर्थन के लिए सोमवार को मातोश्री बंगला जाकर उध्दव ठाकरे से इस बारे में विचार विनिमय किया. जिससे पार्टी के युवा नेता सतेज पाटिल के नेता प्रतिपक्ष बनने की चर्चा शुरू हो गई है. उध्दव से भेंट करनेवाले नेताओं में बालासाहब थोरात और अन्य लीडर शामिल रहे. प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल पहले ही विधान परिषद सभापति राम शिंदे को पत्र देकर अनुरोध कर चुके हैं.

Back to top button