जन मुद्दे को केंद्र में रखकर चुनाव मैदान में उतरेः थोरात
जिप चुनाव के लिए थोरात व केदार ने पार्टीजनों को दिए टिप्स

अमरावती/दि.20 – आगामी जिला परिषद चुनाव के मद्देनजर पूर्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया. सोमवार को सुबह पूर्व पूर्व मंत्री सुनील केदार के साथ अमरावती दौरे पर आए थोरात ने स्थानीय विश्राम भवन में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन में कहा कि जिला परिषद चुनाव कांग्रेस के लिए संगठनात्मक मजबूती का महत्वपूर्ण अवसर हैं.
पूर्व मंत्री सुनीलभाऊ केदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत है, आवश्यकता केवल संगठित प्रयासों और सही रणनीति के साथ उसे और सुदृढ़ करने की है. बैठक में दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सुझाव भी सुने गए तथा संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर कार्यप्रणाली, कार्यप्रणा मतदाता सूची की समीक्षा और प्रचार-प्रसार की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई. दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आगामी जिला परिषद चुनाव पूरी ताकत और एकजुटता के साथ लड़ेगी.
अमरावती दौरे के दौरान आगामी जिला परिषद चुनाव की रणनीति को लेकर दोनों नेताओं ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और चुनावी तैयारियों की धार देने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की ओर से दोनों नेतोओं का स्वागत सत्कार किया गया. इसके पश्चात आयोजित बैठक में जिले की राजनीतिक स्थिति, संभावित सीटों, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, बबलू शेखावत, संदेश सिंगलकर सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया और चुनावी तैयारियों को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ.





