सागर राज कॉटन में इंडस्ट्रीज में कपास खरिदी शुरू

* 8,111 प्रति क्विंटल दाम
अमरावती /दि.28 – स्थानीय सागर राज कॉटन इंडस्ट्रीज प्रा.ली. के चेयरमैन राजकुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सागर, मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल तथा रौनीत पमनानी द्वारा बुधवार 27 अगस्त को गणेश चर्तुर्थी के अवसर पर नए कपास की खरिदी का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर किसान जमील भाई द्वारा लाए गए कपास को आडतियां कृष्ण मालपानी तथा नवल किशोर मालपानी ने 8,111 प्रति क्विंटल का दाम दिया. इस समय जिन के मालिक जुबीनसेठ धोटीवाला, स्थानीय व्यापारी एवं आडतियां तथा गणमान्य उपस्थित थे. सभी उपस्थितों द्वारा पमनानी परिवार को कपास खरिदी मुहर्त की बधाई दी ्रगई.





