हैप्पी हत्याकांड के आरोपी लेकर क्राईम ब्रांच का दल पहुंचा अमरावती

राजस्थान के कोटा जिले से गिरफ्तार किए गए थे दोनों आरोपी

अमरावती/दि.15 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की देर रात रामपुरी कैम्प निवासी हैप्पी उर्फ राजकुमार तहलराम सुंदरानी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने इन आरोपियों को राजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर क्राईम ब्रांच का दल अमरावती पहुंच गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवानंद मनोहर फुलवानी (34) और उमेश उर्फ बंटी अशोकराव पवार (32) है.
बता दें कि, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले एसए बार गार्डन रेस्टॉरेंट में हैप्पी सुंदरानी और उसके दोस्त शिवानंद फुलवानी, उमेश पवार और दो अन्य लोगों ने देर रात तक शराब पार्टी की. पश्चात शिवानंद फुलवानी और हैप्पी सुंदरानी के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. नांदगांव पेठ पुलिस ने मृतक के भाई प्रकाश तहलराम सुंदरानी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल भेंट देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. अनेक दल आरोपियों की तलाश में रवाना किए गए थे. क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्ववाले दल ने घटनास्थल भेंट देकर आरोपियों की जानकारी ली और उनकी तलाश शुरु कर दी. लेकिन आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे और उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था. साथ ही किसी के संपर्क में न रहने से उन्हें पकड पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन क्राईम ब्रांच का दल आरोपियों के रिश्तेदारों की जानकारी लेकर उनका पीछा करते हुए पहले छिंदवाडा और इंदौर गया. लेकिन आरोपी अपना लोकेशन बदलते जा रहे थे. ऐसे में फरार आरोपी इंदौर मार्ग से राजस्थान के जयपुर शहर की तरफ भागे रहने की जानकारी मिलते ही वरिष्ठों की अनुमति से क्राईम ब्रांच का दल कोटा जिले के गुमानपुरा पहुंचा और वहां की पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहा. शिवानंद फुलवानी और उमेश पवार को कब्जे में लेकर क्राईम ब्रांच का दल देर रात अमरावती पहुंच गया. दोनों आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, इमरान नायकवडे, हेडकांस्टेबल फिरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलिमउद्दीन खतिब, जवान नाजीमउद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, रंजीत गावंडे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अशोक खंगार, किशोर खेंगरे, साइबर के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, हेडकांस्टेबल निखिल माहुरे, जवान अनिकेत वानखडे, महिला कर्मी सुषमा आठवले ने की.

Back to top button