जिला अस्पताल में मरीजों की भीड

जमीन पर बेड डालकर हो रहा उपचार

* बदलते वातावरण का परिणाम
* निजी अस्पताल भी हाउसफुल
अमरावती/ दि. 17- लगातार बदल रहे मौसम के कारण वायरल इन्फेंक्शन के रोगी बढ रहे हैं. जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में मरीजों की बढती संख्या के कारण जमीन पर गादी डालकर उनका उपचार किया जा रहा है. इसके पहले एक ही पलंग पर दो- दो मरीज को सुलाया गया था. अब जमीन पर सुलाकर उपचार की नौबत आयी है.
* क्या कहते हैं सीएस
सीएस डॉ. दिलीप सौंदले से वायरल फीवर के रोगी बढने के बारे में पूछने पर उन्होेंने कहा कि पहले रोजाना 10-15 रूग्ण वायरल फीवर के आ रहे थे. अब 60-70 मरीज आ रहे है. डॉ. सौंदले ने बताया कि कुछ रूग्णों को आगे उपचार के लिए भर्ती करना पडता है. अस्पताल में पलंग बेड उपलब्ध होने का दावा भी सीएस ने किया.
* 700 बेड का प्रस्ताव
जिला सामान्य अस्पताल में जिले के सभी भागों से गरीब रूग्ण आते हैं. ऐसे में बेड की संख्या कम हो रही है. अस्पताल प्रशासन ने यहां की क्षमता 700 बेड की करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. प्रस्ताव भेजे एक वर्ष बीत गया. अब तक सरकार का कोई उत्तर नहीं आया है. यह भी बता दें कि जिला अस्पताल को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से जोडा जा रहा है. उसके कारण आयसीयू और वार्ड बढाए जाने का कार्य प्रगति पर है.
* रोजाना हजारों मरीज
विविध बीमारियों के रोजाना सैकडों मरीज ओपीडी में आते हैं. उनकी जांच पश्चात उपचारार्थ भर्ती करने की सलाह आवश्यकतानुसार दी जाती है. ऐसे में केवल 200 बेड का इर्विन अस्पताल अपूर्ण साबित हो रहा है. गांव देहात से सर्दी- खांसी से लेकर डेंगू मलेरिया तक के मरीज यहां आते हैं. बुधवार की स्थिति यह है कि कई वार्डो में मरीजों को बेड के अभाव में नीचे जमीन पर गादी डालकर उनका इलाज किया जा रहा था.

Back to top button