धारणी में सिकलसेल ग्रस्त 13 वर्षीय बालिका की मौत
धारणी जिला अस्पताल में लापरवाही बरतने का पालको का आरोप

* एक ही दिन रक्त देने पर आपत्ति
अमरावती/ दि. 8 – अमरावती जिले के धारणी तहसील के कोर्ट ग्राम की सिकलसेल ग्रस्त 13 वर्षीय बालिका की मंगलवार को दोपहर में मृत्यु हो गई. धारणी उपजिला अस्पताल के उपचार करनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग उसके पालकों ने की है. मृतक बालिका का नाम अनन्या राजेन्द्र पवार है.
अनन्या पवार हरिसाल के जिला परिषद शाला में सातवी कक्षा में थी. 2019 में धारणी उपजिला अस्पताल में उसे सिकलसेल रहने का पता चला था. रक्त की कमी रहने से ऐसे मरीजों का रिकार्ड उपजिला अस्पताल में रखा जाता है. उस पर निरीक्षण किया जाता है. अनन्या को अचानक बुखार व बदन दर्द की तकलीफ रहने से पालकों ने रविवार को हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया. वहां वैद्यकीय अधिकारियों ने उसकी जांच और उपचार किया. हालत में सुधार दिखाई देने से चार घंटे बाद उसे छुट्टी दी गई. सोमवार को उसके रक्त के नमूने लेेने पर शरीर में केवल 2.5 यूनिट रक्त शेष रहने की बात प्रकाश में आने से उसे धारणी उप जिला अस्पताल में रेफर किया गया. वहां उसे एक बोतल रक्त चढाया गया. पश्चात मंगलवार को दोपहर में उसकी मृत्यु हो गई. बालिका हाय रिस्क में थी. उसका कंजेक्टीव कार्डीयाक फेल्युअर होने से मृत्यु हो गई. उसके लिए रक्त ब्लड बैंक के पास आया था. लेकिन लगातार रक्त देने की प्रक्रिया नहीं जुडी, ऐसा अस्पताल के रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. जांबेकर ने कहा.





