जिले में लोकशाही दिन रद्द

अमरावती/दि.2 – महापालिका चुनाव की आदर्श आचारसंहिता के कारण जिले में लोकशाही दिन के आयोजन कैन्सल किए गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय में लोेकशाही दिन इस बार नहीं रहेगा. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार आगामी 19 जनवरी तक आचारसंहिता लागू होने से यह निर्णय किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी.





