पुणे में डेप्युटी सीएम शिंदे ने लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा

मराठी-हिंदी विवाद के बाद अब गुजराती को लेकर बवाल की संभावना

पुणे / दि.4- पुणे के कोंडवा परिसर में गुजराती समाज द्बारा निर्मीत जयराज स्पोर्टस व कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर अपने भाषण के दौरान डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘जय महाराष्ट्र’ का उद्घोष करने के साथ-साथ ‘जय गुजरात’ का भी नारा लगाया है. ऐसे में जहां एक ओर राज्य में हिंदी-मराठी को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है. वहीं अब शिंदे द्बारा लगाए गए जय गुजरात के नारे को लेकर भी राजनीतिक बवाल मचने की पूरी संभावना है.
बाता दें कि गुजराती समाज द्बारा स्थापित स्पोर्टस व कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन हेतु केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पूणे के दौरे पर पहुंचे है. जिनकी उपस्थिति में भाषण करने के उपरांत सीएम शिंदे ने भाषण के अंत में ‘धन्यवाद व जय महाराष्ट्र’ कहा और वे जाने के लिए निकले. तभी उन्होंने वापीस रूककर ‘जय गुजरात’ का नारा दिया. जिसे लेकर अब राजनीतिक घुचाल आने की पुरी संभावना है.
* गृह मंत्री शाह के लिए शिंदे ने सुनाया शेर
खास बात यह रही की इस समय डेप्यूटी सीएम शिंदे ने कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री अमित शाह के लिए एक शेर सुनाते हुए कहा कि आपके बुलंद इरादो से चट्टाने भी डगमगाती है. दुश्मन क्या चीज है, तुफान भी अपना रूख बदल देता है, आपके आने से हवा का रूख बदल जाता है और हर शख्स अदब से झूक जाता है. डेप्यूटी सीएम शिंदे द्बारा सुनाए गए इस शेर के भी अब राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे है.0

Back to top button