डेप्युटी सीएम शिंदे अचानक पहुंचे दिल्ली
पीएम मोदी से मिले, चर्चाओं को मिला तूल

मुंबई /दि.25- महापालिका के आगामी चुनावों को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक दिल्ली पहुँचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस अचानक हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल उठने लगे. वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात अचानक नहीं थी, बल्कि दिवाली की शुभकामनाएँ देने के उद्देश्य से की गई एक औपचारिक सदिच्छा भेंट थी. मैं उन्हें दिवाली की शुभकामनाएँ देने के लिए आया था. बिहार चुनावों की वजह से वे पहले व्यस्त थे, इसलिए आज मुलाकात हो पाई. इसके साथ ही शिंदे ने यह भी कहा कि, वे चाहे खेत में जाए या दिल्ली पहुंचे, लोग इस बारे में बेवजह की चर्चाएं करते है. जिसकी फिक्र किए बिना वे खुद अपने काम में लगे रहते है.
इसके साथ ही डेप्युटी सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान हमेशा विकास से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा होती है, चाहे वह महाराष्ट्र का विकास हो या देश का. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, एनडीए का घटक दल होने के नाते शिवसेना को पीएम मोदी से हमेशा सम्मान मिला है. इसके साथ ही साथ केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल पर रवींद्र धंगेकर द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पूछे गए सवाल पर डेप्युटी सीएम शिंदे ने कहा कि, महायुती में मतभेद नहीं होना चाहिए, किसी भी तरह की कड़वाहट से बचना जरूरी है. धंगेकर को संदेश दे दिया गया है और उनके साथ साफ तौर पर बातचीत की जाएगी.
यद्यपि शिंदे गुट वाली शिवसेना के मुखिया व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात केवल दिवाली शुभेच्छा हेतु थी, लेकिन चुनावी माहौल के बीच इस दौरे ने राजनीतिक तापमान जरूर बढ़ा दिया है. विपक्ष इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है.





