देवेंद्र भुयार का आरोप बेबुनियाद

विधायक उमेश यावलकर ने कहा

वरूड / दि.30– पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार द्बारा लगाए गए आरोप बे बुनियाद है. आगामी चुनाव को देखते हुए जातिय समिकरण का रंग दिया जा रहा है. मैने जो काम रद्द किए जाने का आरोप पूर्व विधायक ने लगाया है उसकी पारदर्शिता के साथ जांच आवश्यक है ऐसा विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने रविवार को पत्रकार परिषद में कहा.
विधायक रहते समय निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए मंजूर किए गए 15 करोड के काम विधायक यावलकर के पत्र से रद्द कर दिए गए ऐसा आरोप पूर्व विधायक दवेंद्र भुयार ने लगाया. उस आरोप का खंडन करते हुए विधायक चंदू यावलकर ने कहा कि जहां जगह ही उपलब्ध नहीं है वहां निधी का कोई उपयोग नहीं. उक्त निधी का पत्र मेरे द्बारा देने के पूर्व ही यह काम शासन ने रद्द कर दिया था.
अनेक संस्थान या मंदिर संस्थानों के पास जगह नहीं रहने पर निधि का उपयोग नहीं किया जा सकता था. तथा सावता महाराज मंदिर संस्थान के लिए जो निधी कम पड रही थी उस निधी को बढाने की मांग मंदिर संस्था द्बारा की गई है. पिछले 2019 के चुनाव में चंदा कर चुनाव लढे , पूर्व विधायक ने 2024 के चुनाव में करोडो रुपए खर्च किए. ऐसा आरोप विधायक यावलकर ने प्रेसवार्ता में लगाया.

Back to top button