राज्य शिक्षक संघ के अधिवेशन व नियोजन पर की गई चर्चा
दर्यापुर में हुई सभा, नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

दर्यापुर/दि.2-दर्यापुर में हाल ही में राज्य शिक्षक संघ की सभा का आयोजन किया गया. सभा में राज्य शिक्षक संघ के अधिवेशन व नियोजन पर चर्चा की गई. इस सभा में राज्य शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिलीपराव कडू, महासचिव भोजराज काले, विभागीय संघटक ललित चौधरी, अमरावती जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकले, समन्वयक गजाननराव मानकर, अमरावती ग्रामीण कार्याध्यक्ष रवींद्र हगवणे, अमरावती जिला विज्ञान अध्यापक मंडल अध्यक्ष श्रीकांत कडू, राज्य शिक्षक संघ सदस्य रवींद्र उमक, सदस्य राज्य शिक्षक संघ राजिक पठाण उपस्थित थे.
सभा के आरंभ में डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. इसके पश्चात तहसील कार्यकारिणी की ओर से मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. पश्चात गणित अध्यापक मंडल अमरावती ग्रामीण अध्यक्षपद पर नवनियुक्त हुए प्रमोद घरडे का शॉल व पुष्पगुच्छ देकर मान्यवरों के हाथों स्वागत किया गया. साथही भाषा अध्यापक मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त श्रीकांत लाजुरकर का भी शाल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. प्रस्तावना में अनिल भारसाकले ने जुलाई में होने वाले राज्य शिक्षक संघ के अधिवेशन संदर्भ में पृष्ठभूमि, नियोजन, रूपरेखा स्पष्ट की. इसके पश्चात श्रीकांत लाजुरकर, गजाननराव मानकर समन्वयक, मुख्याध्यापक दर्यापूर तालुका अध्यक्ष केशवरावजी भडांगे, राज्य शिक्षक संघ सचिव भोजराज काले, राज्याध्यक्ष दिलीपराव कडू ने मार्गदर्शन किया. राज्य शिक्षक संघ का प्रथम अधिवेशन दर्यापूर में आयोजित करने पर सभा में चर्चा की गई. और 20 जुलाई राज्य शिक्षक संघ के अधिवेशन की तारीख तय की गई. इस सभा में अधिवेशन और नियोजन पर चर्चा की गई. इस समय तालुका अध्यक्ष राजेश पुरी, सचिव विजय इंगले, प्रवीण वडतकर, सचिन गिरी, अनंत ठाकरे, शैलेश ठाकरे, संतोष राठोड, रिजवान खान, राणा, उपेंद्रकुमार राणे, वासुदेव भांडे, सुनील चारथल, गजानन घटाले, गोपाल वडतकर, अनिल तायडे उपस्थित थे. सभा का संचालन जी.ए.घटाले ने किया. आभार तालुका अध्यक्ष आर.डी.पुरी ने माना.





