चांदुर रेलवे में अतिक्रमण कार्रवाई से असंतोष

नप प्रशासन पर लीपापोती वाली कारवाई का आरोप

*केवल तीन ठेले व गणेशोत्सव फ्लेक्स जप्त
*एक चिकन शॉप पर भी कारवाई, बाकी अतिक्रमण जस का तस
चांदूर रेल्वे/दि.2 – स्थानीय नगर परिषद प्रशासन और पुलिस विभाग की और से रविवार शहर में अतिक्रमण हटाने की लीपापोती कारवाई की गई जिसमें शहर में जगह-जगह अतिक्रमण जस का तस दिखाई दे रहा, जिसमे गणेशोत्सव मंडल का फ्लेक्स निकाला गया, पर शहर का अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकाम दिखाई दिया.
चांदूर रेल्वे नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर का अतिक्रमण हटाने को लेकर जाहीर मुनादी दी गई थी, जिसके चलतें रविवार को नगरपालिका और पुलिस विभाग के सहयोग से शहर में अतिक्रमण की लीपापोती कारवाई दिखाई दी, जिसमें पुलिस स्टेशन से सटे तीन दूकाने, तहसील समीप राजे विर संभाजी गणेशोत्सव मंडल का फ्लेक्स और अमरावती रोड़ स्थित मटन चिकन की दूकानों को निशाना बनाया गया. पर नगरपालिका व्यापार संकुल के साथ शहर में जगह-जगह बढ़ते अतिक्रमण को नगरपालिका प्रशासन ने नजरंदाज किया, जिसे नहीं हटाने के चलते लोगों में अब भी नप प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी देखी जा रही है.
चांदुर रेलवे शहर में अतिक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, जिसमे जगह-जगह मटन चिकन की दुकाने लग रही है. गली मोहल्लों से लेकर शहर में अमरावती रोड, बौद्ध व हिंदू श्मशानभूमी, मुस्लिम कब्रस्तान, शासकीय विश्रामगृह, गाडगे बाबा मार्केट परिसर में व्यवसायिक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रहे है. वहीं प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ लीपापोती कारवाई कर ख़ुद को ही शाबासकी दे दी है, परंतु शहर में अतिक्रमण आज भी जस का तस दिखाई दे रहा है. रविवार को हुई अतिक्रमण कार्रवाई में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

Back to top button