जिला स्कूल बस सुरक्षा समिति की बैठक
सीपी चावरिया ने दिए सुरक्षित परिवहन को लेकर निर्देश

अमरावती/दि.11 – विगत गुरूवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जिला स्कूल बस सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की अध्यक्षता में किया गया था. इस बैठक में जिले में स्कूली छात्र छात्राओं के परिवहन को अधिक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
बैठक में प्रादेशिक परिवह अधिकारी उर्मिला पवार ,डीसीपी गणेश शिंदे, श्याम घुगे, यातायात विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के मुख्याध्यापक व स्कूल बस संगठन के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. बैठक के दौरान सीपी चावरिया ने छात्रों के सुरक्षित परिवहन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए. जिनमें सभी स्कूलों में परिवहन समिति का गठन किया जाए यह समिति की बैठक तीन माह में अनिवार्य रूप से ली जाए,स्कूल के प्रवेश द्बार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, स्कूल में आवश्यकतानुसार सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाए इस प्रकार के निर्देश दिए.
सीपी चावरिया ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य परिवहन व्यवस्था अनुशासन सुनिश्चित करना है. इस बैठक में एसीपी संजय खताले, पीआई प्रवीण वांगे, पीआई रिता उईके, ज्योति विल्लेकर , सतीश पाटील जिप शिक्षणाधिकारी संगीता सोनवणे, माध्यमिक व शिक्षणाधिकारी नितीन मानकर, एसटी महांडल के योगेश ठाकरे व शुभम शेरेकर, यातायात विभाग के उकेश गोंडी उपस्थित थे.
* स्कूल बस संचालकों को भी दिए कडे निर्देश
बैठक में सीपी चावरिया ने स्कूल बस संचालकों को भी कडे निर्देश देते हुए कहा कि बस में फस्टेड किट रखना जरूरी है. वहीं स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन खिडकिया कार्यशील स्थिति में हो. अगर महिला कंडक्टर की आवश्यकता हो तो उनकी नियुक्ती की जाए. बस में निर्धारित क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को न बैठाए, सभी की कडाई से निगरानी रखे. प्रत्येक छात्रा की यात्रा का रिकार्ड रखे, ड्रायवर और कंडक्टर के चरित्र की जांच अनिवार्य रूप से की जाए. इस प्रकार के निर्देश बैठक में सीपी चावरिया ने दिए. इस समय स्कूल संगठन के पदाधिकारी रविंद्र गुल्हाने, राजेंद्र राजूरकर, सागर ढवले, बंडू कथलकर मौजूद थे.





