विधायक रवि राणा के निवास पर दिवाली की धूम, श्रध्दा से लक्ष्मी पूजन

अमरावती/दि.22– विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा के शंकर नगर स्थित निवासस्थान गंगा सावित्री पर राणा परिवार ने उत्साह और श्रध्दा से लक्ष्मीपूजन कर दिवाली धूमधाम से मनाई. प्रस्तुत चित्र में विधायक राणा अपने माता-पिता और अग्रज व परिवार संग दिखाई दे रहे हैं.





