डॉ. सुरभि राठी का छत्रपति संभाजीनगर में सत्कार
अखिल भारतवर्षीय राठी परिवार संस्थान ने किया सम्मान

अमरावती/दि.15-माहेश्वरी अखिल भारतवर्षिय राठी परिवार संस्थान की छत्रपति संभाजी नगर राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा ललितकुमार राठी एवं छत्रपति संभाजी नगर राठी परिवारों के आयोजन में कार्यसमिति सदस्यों, एडमिन एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में आगामी 12-13 अप्रैल 2025 को सभा आयोजित की थी. सभा में डॉ. सुरभि संकेत राठी को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया और वहां सुरभि संकेत राठी इनका अखिल भारतीय राठी परिवार के अध्यक्षा रेखा ललितकुमार राठी (छत्रपती संभाजी नगर) व संस्थान के सचिव अरविंद राठी (जयपुर) इन्होंने शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. पुरे अखिल भारतीय राठी परिवार के सभी सदस्यों ने बहुत बहुत शुभकामनाएं दी. सुरभि संकेत राठी और समस्त राठी परिवार (अमरावती) ने अखिल भारतीय राठी परिवार को धन्यवाद किया.





