ट्रक और कार की भिडंत में चालक की मौत
चांदूर रेलवे तहसील के बासलापुर गांव के पास की घटना

* मृतक अमरावती का रहनेवाला
चांदूर रेलवे/दि.11- चांदूर रेलवे से 7 किमी दूरी पर अमरावती रोड स्थित बासलापुर गांव के पास रविवार 11 जनवरी को दोपहर में ट्रक और कार के बीच हुई भिडंत में कार चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक चालक का नाम अमित गजाननराव पांडे (45) बताया जाता हैं. वह अमरावती के चैतन्य कॉलोनी का निवासी हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक कार चालक अमित पांडे (45) यह एमएच 04/ईएक्स 6594 क्रमांक की कार में सवार होकर चांदूर रेलवे से रविवार को दोपहर में अमरावती की तरफ जा रहे थे. तब बासलापुर गांव के पास विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 27/ बीएक्स 9498 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का दर्शनी भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस भीषण हादसे में कार चालक अमित पांडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. दोनों तरफ से यातायात ठप हो गया था. जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे के थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल जगदीश राठोड, अतुल क्षीरसागर का दल घटनास्थल आ पहुंचा. साथ ही ट्राफीक जवान भी वहां पहुंच गए. जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटाया गया और मृतक का शव नागरिकों की सहायता से बाहर निकालकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.





