अतिक्रमण धारकों को ई-क्लास जमीन के पट्टे दिए जाए

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

* संजय चौरपगार ने तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/दि.31 -वर्ष 1990 पूर्व के कृषि भूमि अतिक्रमणधारकों ने पंद्रह दिन पूर्व तहसीलदार को ज्ञापन दिया था. ई-क्लास जमीन के पट्टे देने की मांग के बारे में पुन: स्मरण कराने वंचित बहुजन आघाडी ने 28 जुलाई को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया. वंचित बहुजन आघाडी के जिला प्रमुख संजय चौरपगार से इन कृषि भूमिधारकों ने समस्या बताने पर संजय चौरपगार और सभी किसानों ने तहसीलदार से भेंट की. इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि, इसके पूर्व जिन अतिक्रमणधारकों को पट्टे दिए, उसी प्रकार शिकायतकर्ता किसानों को भी पट्टे दिए जाएंगे, यह आश्वासन अतिक्रमणधारकों को दिया. ज्ञापन देते समय वंचित बहुजन आघाडी अमरावती जिलाप्रमुख संजय चौरपगार, उपजिलाप्रमुख आनंद इंगले, जिला महासचिव अशोकराव नवलकार, उपजिलाप्रमुख बाबुलाजी धाकडे, चंदू रायबोले, अतिक्रम धारक किसान संतोष फायके, दादाराव खडे, श्यामा चव्हाण, लक्ष्मण चव्हाण, दिनेश सुरजसे, गौतम खडे, रमेश सुरजसे, विशाल खडे, बालकृष्ण भारसाकडे, छगन इंगले, पंजाबराव खडे, महादेव खेडकर, श्रीकृष्ण म्हात्रे, पांडुरंग खडे गणेश सुरजूसे, गोपाल खडे, नंदू म्हात्रे, प्रभा सुरजुसे, सुधाकर तायडे आदि कुल 19 किसान ए क्लास जमीन अतिक्रमधारक है. करीब 40 वर्षों से वे किसानी कर रहे है. कुछ लोगों को जुर्माना भी लगाया गया है, परंतु शासन उदासीन रहने से किसानों को न्याय नहीं मिला. इसलिए इन किसानों ने वंचित बहुजन आघाडी के समक्ष अपनी समस्या रखी. वंचित बहुजन आघाडी उन्हें न्याय दिलाएगी, यह आश्वासन वंचित के जिलाप्रमुख संजय चौरपगार ने दिया.

Back to top button