धर्म परिवर्तन कराने के आठ आरोपियों को कोर्ट से जमानत
पुलिस ने तेजी से की थी कार्रवाई

*केरल के मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी का निषेध किया
* प्रकरण बेनोडा के शिंगोरी ग्राम का
अमरावती/दि.1- बेनोडा थाना अंतर्गत शिंगोरी ग्राम में गत मंगलवार को धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल अॅक्शन लेते हुए गांव के रहनेवाले रितेश बोद्रे व चार महिलाओं सहित आठ आरोपियों को बंदी बनाया था. उनमें आनंदकुमार बेंजामिन करी (47, ब्राम्हणी, कलमेश्वर, जि.नागपुर), सुधीर विलियम जॉन विलियम (40, जेल फवन चमन काला, किडकोला तहसील, नायटिनकरा, जि. तिरूअनंतपुरम, केरल), विक्रम गोपाल सांडे (32, कलमेश्वर)व चार अन्य महिलाओं का समावेश है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा ने की. आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां वरूड की कोर्ट ने आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत मंजूर करने का समाचार है. दूसरी ओर धर्म परिवर्तन का सरासर मामला उजागर होने से जिले भर में खलबली मची है.
उल्लेखनीय है कि ग्राम शिंगोरी के रहनेवाले लक्ष्मण देवीदास शेंडे ने थाने में आकर रिपोर्ट दी थी कि आरोपी रितेश बोन्द्रे के घर 5-6 अज्ञात लोग आए थे. बोन्द्रे के घर के सामने मंडप भी डाला गया था. वहां एक अज्ञात व्यक्ति सफेद कपडे परिधान कर इसाई धर्म के बारे में लोगों को बता रहा था. शिकायत के अनुसार वह व्यक्ति पैसे का लोभ देकर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के बारे में प्रलोभन दे रहा था. पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस की धारा 299, 302 के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी रितेश बोंद्रे ने अन्य आरोपियों के नाम बताएं. पुलिस ने उस आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें न्यायालय ने जमानत मंजूर की है. इस बीच पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की गुजारिश की है. * केरल के सीएम ने किया विरोध
उधर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन में अमरावती में पुलिस द्बारा ईसाई धर्म गुरू और उनके परिवार के लोगों को गिरफ्तार किए जाने की घटना का सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर विरोध किया. उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया कि यह संघ परिवार के चिंता करनेवाले शैली का किया धरा है. जिससे ध्रुवीकरण को बढावा दिया जा रहा है. इस प्रकार की कार्रवाई संवैधानिक स्वंतत्रता को खतरे में ला रही है. बेनोडा के थानेदार विवेक देशमुख ने पहले गांव के ही व्यक्ति को बुलाया और पूछताछ के बाद बोंद्रे सहित 8 लोगों को बंदी बनाया गया.





