धूमधाम से हुआ एकता-अखंडता मंडल के पर्यावरणपूरक गणपति का विसर्जन
नानक नगर के एकता चौक पर की गई भव्य महाआरती

* मंडल के सभी मौजूदा व भूतपूर्व पदाधिकारी रहे उपस्थित
अमरावती /दि.12 – स्थानीय नानक नगर स्थित एकता चौक पर एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया. जिसके तहत विगत 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पर्व पर एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की विधिविधानपूर्वक स्थापना की गई थी. जिसका विगत 9 सितंबर की शाम 5 बजे गाजेबाजे के साथ विसर्जन किया गया. इस उपलक्ष्य में एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के सभी पूर्व अध्यक्षों व पूर्व पदाधिकारियों के हाथों नानक नगर के एकता चौक पर श्री गणेश की भव्य महाआरती की गई.
बता दें कि, एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा इस वर्ष पर्यावरणपुरक गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लेते हुए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. साथ ही इस 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा पूरे 10 दिनों तक विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मनोरंजनात्मक उपक्रमों के आयोजन का नियोजन भी किया गया. इस 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व स्पर्धाओं में शामिल होनेवाले विजेताओं व स्पर्धकों को विसर्जन अवसर पर गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. एकता-अखंडता मंडल के गणेश विसर्जन अवसर पर भाजपा के शहर सचिव आत्माराम पुरसवानी सहित क्षेत्र के अनेको गणमान्य नागरिक बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
आयोजन की सफलता हेतु एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष राकेश पुरसवानी, हरीश पुरसवानी, गोवर्धन पुरसवानी, गुरुमुख मोटवानी, मनोज मोटवानी, सुरेश पारवानी, गुरुमुख पुरसवानी, सुनील पुरसवानी, नरेश सिरवानी, अविनाश सिरवानी, कन्हैया मोटवानी, दिनेश पुरसवानी, रोहित पुरसवानी, यश पुरसवानी, प्रेम बजाज, विशाल पारवानी, जय पुरवानी, पीयूष जगेशिया, झोंटी जगेशिया, विनय पुरसवानी, अविनाश बजाज, संजय पुरसवानी, मोहित पारवानी, अनमोल पुरसवानी, दक्ष मोटवानी, नमन बजाज, गौरव पुरसवानी, नक्ष पुरसवानी, शिवांश पुरसवानी, रौनक बजाज, दक्ष बजाज, दर्शील सिरवानी, विशाल बजाज व अविनाश मोटवानी के साथ ही नानक नगर परिसरवासियों द्वारा महत्प्रयास किए गए.





