जिले की 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत चुनाव की घोषणा
जिलाधीश आशीष येरेकर ने जारी की अधिसूचना

अमरावती/दि.6 – जिले की 10 नगर परिषदों एवं 2 नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा सदस्य पदों के सार्वत्रिक चुनाव 2025 का कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा घोषित किया गया है. यह कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी किया गया है. जिन नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें अचलपुर, अंजनगांव-सुर्जी, वरुड, दर्यापुर, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट, चिखलदरा, चांदूर रेल्वे, चांदूर बाजार, धामणगांव रेल्वे नगर परिषदें तथा धारणी और नांदगांव-खंडेश्वर नगर पंचायतें शामिल हैं.
इस संदर्भ में जिलाधिकारी आशीष येरेकर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग की निर्धारित वेबसाइट पर भरने की अवधि 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 दोपहर 2 बजे तक रहेगी. नामांकन पत्र स्वीकार करने की अंतिम समय-सीमा 17 नवम्बर 2025 दोपहर 3 बजे तक तय की गई है. रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की छानबीन (जांच) 18 नवम्बर 2025 सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसी दिन वैध नामांकन वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी. यदि अपील नहीं होती है तो नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 दोपहर 3 बजे तक रहेगी. अपील होने की स्थिति में, वैध उम्मीदवारों की सूची जारी होने की तारीख से तीन दिनों के भीतर जिला न्यायाधीश के समक्ष अपील की जा सकेगी. अपील का निर्णय 21 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 के बीच लिया जाएगा. अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तथा चुनाव चिह्न का आवंटन 26 नवम्बर 2025 को किया जाएगा. मतदान 2 दिसम्बर 2025 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 3 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी. निर्वाचन परिणाम 10 दिसम्बर 2025 से पहले राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे.





